Begin typing your search...
कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक 12 अगस्त को

नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर मसले पर 12 अगस्त को सर्वदलीय बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। राज्यसभा में राजनाथ सिंह कश्मीर के ताजा हालात पर कहा कि सरकार वहां के राजनीतिक दलों और अन्य पक्षों से बातचीत के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जनता के विरोध का सामना करते समय संयम बरतें। पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे पर कोई भी बात पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के संदर्भ में होगी।
पिछले एक महीने से जारी हिंसा में दौरान सुरक्षा बलों के 4515 जवान और 3356 आम नागरिक घायल हुए हैं। कश्मीर में अभी भी 100 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और 50 से अधिक लोगों की आंखों में चोट आई है। राज्य सभा में पीडीपी के सदस्य मोहम्मद फ़य्याज़ ने कहा कि बातचीत ही कश्मीर की समस्या का हल है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संयुक्त राष्ट्र को लिखे पत्र पर राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत भारत से जम्मू एवं कश्मीर को नहीं छीन सकती। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि जो आज़ादी हर हिंदुस्तानी अनुभव करता है वो आज़ादी हर कश्मीरी को भी नसीब है।
Next Story