Begin typing your search...
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अमित शाह करेंगे पार्टी नेताओं के साथ बैठक
उपराष्ट्रपति चुनाव पर बीजेपी नेताओं में चर्चा शुरू हो गई है। खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज और कल दिल्ली में इसी मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बात करेंगे।

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव पर बीजेपी नेताओं में चर्चा शुरू हो गई है। खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज और कल दिल्ली में इसी मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बात करेंगे। अब दोनों बड़े गठबंधनों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपनी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। सबसे पहले दोनों ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होनी है। मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
बता दे कि राष्ट्रपति पद के लिए NDA और UPA गठबंधनों ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि बीजेपी नेताओं और संघ नेताओं की इस चुनाव पर पहले बात होगी। खबर यह भी है कि अब पार्टी प्रमुख अमित शाह के कार्यक्रम में कुछ तबदीली की गई है और अब वह 11 जुलाई को गुजरात जाएंगे। बता दें कि पहले उनका आज से तीन दिनों का गुजरात का कार्यक्रम था। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी कल रात को अपने चार दिवसीय विदेश दौरे के बाद दिल्ली वापस आए हैं।
चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 अगस्त को होगा। उसी दिन वोटों की गिनती होगी और परिणाम भी घोषित किया जाएगा। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख़ 18 जुलाई है। विपक्षी पार्टियों की इसी मुद्दे पर 11 जुलाई को बैठक होनी है।
Next Story