Archived

अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला, सात श्रद्धालुओं की मौत, चार घायल

Special Coverage News
10 July 2017 9:38 PM IST
अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला, सात श्रद्धालुओं की मौत, चार घायल
x
अनरजिस्टर्ड बस कैसे अमरनाथ तक पहुंच गई, सुरक्षा में हुई बड़ी लापरवाही उजागर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. चार गम्भीर घायल है. ये हमला रात करीब 8.20 बजे हुआ. अनरजिस्टर्ड बस कैसे अमरनाथ तक पहुंच गई, सुरक्षा में हुई बड़ी लापरवाही उजागर हुई. लगता है देश के जिम्मेदार लोग इस बात पर भी मुंह खोलेंगे.
बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस बाल्टाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी. इसी दौरान आतंकियों ने बस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. आतंकियों की गोलीबारी में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि चार यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हमला दो जगह हुआ. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़.
इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एहतियात के तौर पर जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है. इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अजी डोवाल ने दी जानकारी.
इस बस में सभी यात्री गुजरात के निवासी थे . मरने वाले सभी यात्री गुजरात के है. सभी दलों के नताओं ने इस घटना की निंदा की है.


Next Story