Archived

केजरीवाल को लगा झटका, LG ने ACB को दिए जांच के आदेश

Kamlesh Kapar
8 May 2017 6:09 AM GMT
केजरीवाल को लगा झटका, LG ने ACB को दिए जांच के आदेश
x
Kejriwal in trouble
नई दिल्ली : AAP के संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर कपिल मिश्र ने 2 करोड़ रुपये 'अवैध नकद' लेने का आरोप लगाया है। अब दिल्ली के LG अनिल बैजल ने अब इस मामले में एसीबी को जांच के आदेश दे दिए हैं।

बता दे, कि रविवार को कपिल मिश्रा ने एलजी से मुलाकात की थी। उन्होंने मुलाकात के बाद कहा था कि एलजी को उन्होंने पूरे मामले पर बयान दिया है साथ ही सबूत भी दिए हैं। उन्होंने एलजी से इस मामले में जांच कराए जाने की मांग की थी।

वही दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा कि इस पर कोई यकीन नहीं करेगा। पार्टी ने न तो जांच की बात कही। न ही किसी के इस्तीफे की बात कही।

बता दें, कि लोगों को यह बात हज़म नहीं हुई कि जो पार्टी आरोपों की राजनीति से ही सत्ता के शिखर पर पहुंच गई वही पार्टी अब अपने शीर्ष नेता पर लग रहे 'घूस' और भ्रष्टाचार के आरोपों पर केवल आरोप को नकारने का काम कर रही है।

ईमानदारी के डंके पर राजनीति करने की बात करने वाली आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने तक नहीं आए। मनीष सिसोदिया में भी इतना दम नहीं दिखा कि वे सवालों का सामना करते।
Next Story