Begin typing your search...
अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कपिल मिश्रा को सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी से निलंबित किए गए नेता कपिल मिश्रा की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें केजरीवाल पर लगाए गए झूठे आरोपों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सुनीता ने ट्वीट कर कहा, "कुदरत का कानून कभी गलत नहीं होता. कपिल ने विश्वासघात और झूठे आरोप के बीज बोए हैं, वह वैसा ही काटेंगे.
सुनीता केजरीवाल का यह बयान मिश्रा के उन बयानों के बाद आया है, जिनमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी को दिए गए चंदों और फर्जी कंपनियों के जरिये की गई मनी लांड्रिंग के बारे में निर्वाचन आयोग को गलत जानकारी दी. उधर, कपिल मिश्रा ने इस बात का जवाब कुछ इस तरह से दिया है.
सुनीता केजरीवाल का यह बयान मिश्रा के उन बयानों के बाद आया है, जिनमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी को दिए गए चंदों और फर्जी कंपनियों के जरिये की गई मनी लांड्रिंग के बारे में निर्वाचन आयोग को गलत जानकारी दी. उधर, कपिल मिश्रा ने इस बात का जवाब कुछ इस तरह से दिया है.
उन्होंने कहा कि सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं. उन्हें अंदाजा भी नहीं उन्हीं के घर में कैसे कैसे कुचक्र रचे जाते हैं. वो अपना धर्म निभा रही हैं. अपने दूसरे ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा कि सुनीता केजरीवाल जी सच से अंजान हैं. वो अपने पति के पतन से परेशान हैं.
सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं उन्ही के घर मे कैसे कैसे कुचक्र रचे जाते है। वो अपना धर्म निभा रहीं हैं 1/2
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल जी सुनीता जी का फोन उन्हें वापस दे दो. कपिल मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया था कि पार्टी ने कार्यकताओं और सरकार से लगभग 36 करोड़ रुपये छिपाए.
सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं। वो अपने पति के पतन से परेशान हैं।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
उनकी हर गाली सिर माथे।
उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा। 2/2
आप ने इन आरोपों को बीजेपी षड्यंत्र करार दिया और इन्हें खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी कपिल मिश्रा के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही है. गौरतलब है कि कपिल मिश्रा 10 मई से अपने निवास पर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं.
सर @ArvindKejriwal सुनीता जी का फ़ोन उन्हें वापस दे दो। :)
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार से हटाए जाने के एक दिन बाद सात मई को केजरीवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. मिश्रा को आठ मई को पार्टी से निलंबित कर दिया गया.
Next Story