Begin typing your search...

नई दिल्ली: Audi की टक्कर से 20 फुट हवा में उछलकर लोहे के ग्रिल में फंसा युवक, अस्पताल में मौत

दिल्ली के ITO इलाके में एक तेज रफ्तार Audi कार से हिट ऐंड डेथ का मामला सामने आया है।

नई दिल्ली: Audi की टक्कर से 20 फुट हवा में उछलकर लोहे के ग्रिल में फंसा युवक, अस्पताल में मौत
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: दिल्ली के ITO इलाके में बहादुर शाह जफर मार्ग पर एक तेज रफ्तार Audi कार से हिट ऐंड डेथ का मामला सामने आया है। दर्दनाक हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे का है। दिल्ली गेट से आ रही एक ओवरस्पीड आउडी कार ने रोड क्रॉस करते हुए एक युवक को उड़ा दिया। हादसा इतना जबर्दस्त था कि युवक करीब 20 फुट हवा में उछलकर डिवाइडर पर बने लोहे के ग्रिल के नुकीले ऐंगल में जा फंसा। ऐंगल पेट के आर-पार हो गया। ऐक्सिडेंट करते हुए आउडी कार बिना रुके वहां से स्पीड से निकल गई।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची आईपी एस्टेट पुलिस ने किसी तरह घायल शख्स को ग्रिल से बाहर निकाला। नजदीकी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आईपी एस्टेट पुलिस ने आईपीसी 279/304A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, दर्दनाक हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान 25 वर्षीय मनोज यादव उर्फ कुंदन यादव के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से बिहार के सुपौल के रहने वाले थे।
गुलाब भवन के सामने जूस की शॉप पर काफी साल से काम कर रहे थे। हादसे के बाद मनोज की पहचान जूस शॉप मालिक गांधी नगर निवासी भोलानाथ ने की। पुलिस को रात करीब 12:15 बजे ऐक्सिडेंट की कॉल मिली। जांच में पता चला कि मनोज सड़क पार कर रहे थे। बहादुर शाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट से आईटीओ की ओर जाती आउडी कार ने जोरदार टक्कर मारी। हवा में उछलने के बाद वह डिवाइडर की ग्रिल में फंस गए। मौके पर ही उनके पेट से आंतों का तमाम हिस्सा बाहर आ चुका था।
पुलिस को जांच के दौरान मनोज के पैरों की दोनों चप्पलें करीब 25 फुट दूर पड़ी मिली। करीब 35 फुट दूरी पर आउडी कार के कुछ टूटे हुए पार्ट्स बिखरे मिले। मनोज का मोबाइल फोन भी टूटा हुआ करीब 10 फुट दूर पड़ा था। कुछ रुपए बिखरे थे। बड़ी मुश्किल से उसकी बॉडी को ग्रिल से निकाला गया।
जांच में मालूम चला कि डिवाइडर पर सो रहे लोगो को खाना देने जा रहे थे। तभी आउडी ने टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी आउडी के साथ फरार है। सीसीटीवी में सफेद कार दिखाई दे रही है लेकिन उसका नंबर नहीं आया है। पुलिस सभी संभावित रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।
Special Coverage News
Next Story