Archived

MCD चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता पी सी चाको ने दिया इस्तीफा

Vikas Kumar
26 April 2017 9:41 AM GMT
MCD चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता पी सी चाको ने दिया इस्तीफा
x
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। तीनों निगमों के रुझान में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ चुकी है। वहीँ आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। वहीँ अभी अभी खबर आ रही है कांग्रेस नेता पी सी चाको ने दिया इस्तीफा।

MCD चुनाव के नतीजे के बाद कांग्रेस नेता पी सी चाको ने दिल्ली इंचार्ज पद से इस्तीफे की पेशकश की है। इससे पहले अजय माकन ने MCD चुनाव हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अजय माकन ने कहा एक साल तक मैं पार्टी का कोई भी पद नहीं लूंगा। मैं आम कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करूँगा। मुझे दिल्ली नगर निगम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी दिल्ली एमसीडी चुनाव की हार का ठीकरा अजय माकन पर फोड़ते हुए कहा, 'हार की जिम्मेदारी अजय माकन की।' शीला दीक्षित ने कहा कि हम चुनाव अच्छे नतीजों के लिए लड़े थे लेकिन जब तक आप खुद मजबूत नहीं होंगे तब तक आप एक अच्छी लड़ाई नहीं लड़ सकते।
Next Story