Archived

कांग्रेस नेता का नीतीश पर तंज, कहा- PM माेदी का आरोप सही, नीतीश के राजनीतिक DNA में गड़बड़ी

Special Coverage News
27 July 2017 6:15 PM IST
विदेश यात्रा पर गए राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला बोले- बीजेपी अफवाह ना फैलाएं
x

रणदीप सुरजेवाला बोले बीजेपी अफवाह ना फैलाएं

कांग्रेस नेता RS सुरजेवाला ने अाज नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें अवसरवादी करार दिया।
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता RS सुरजेवाला ने अाज नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें अवसरवादी करार दिया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि नीतीश के राजनीतिक DNA पर पीएम मोदी ने जो सवाल उठाया था, आज वह सच साबित हो गया।
वही सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश के इस स्टैंड से जदयू और भाजपा के डीएनए का पता चलता है।बुधवार को नीतीश ने महागठबंधन को झटका देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर आज फिर से छठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
विपक्ष के हमले पर नीतीश ने कहा कि वह समय अाने पर इसका उचित जवाब देंगे।
Next Story