Begin typing your search...

दिल्ली कोर्ट का आदेश MCD की EVM करो सील, शपथ पर रोक

Delhi court orders MCD EVM Do seal

दिल्ली कोर्ट का आदेश  MCD की EVM करो सील, शपथ पर रोक
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने राज्य चुनाव आयोग को हाल के MCD चुनाव के दौरान दक्षिणी दिल्ली के एक वॉर्ड में इस्तेमाल की गई EVM मशीनों को अछूता और सील रखने का निर्देश दिया है। इस सीट से BJP के उम्मीदवार ने महज 2 वोटों से जीत दर्ज की थी।


जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशा मेनन ने 19 मार्च तक चुनाव आयोग से जवाब भी मांगा है। आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार पिंकी त्यागी ने इस सिलसिले में एक याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने यह निर्देश दिया है।


दिल्ली साकेत कोर्ट ने वार्ड 70 की EVM को सील करने के आदेश के साथ विजयी प्रत्याशी की शपथ ग्रहण पर रोक लगा दी, यहां वोट पड़े थे 26455 और काउंटिंग के समय निकले 26884 , इस सीट पर आप प्रत्याशी 2 वोट से चुनाव हार गयी थी,अब आप ही बताइये कि 429 वोट कहाँ से आये ,क्या अब इस देश में इसी प्रकार से चुनाव होंगे।


पिंकी ने अपनी याचिका में मतगणना में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि पिंकी BJP की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अनीता तंवर से चुनाव हार गई थीं। पिंकी को जहां 8,413 वोट मिले थे, वहीं अनीता को 8,415 वोट मिले थे।


























शिव कुमार मिश्र
Next Story
Share it