Begin typing your search...

टेंपो से कुचलकर व्यक्ति ने तड़प कर तोड़ा दम, मदद के बजाए मोबाइल लेकर फरार

टेंपो से कुचलकर व्यक्ति ने तड़प कर तोड़ा दम, मदद के बजाए मोबाइल लेकर फरार
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: ये शर्मनाक मामला राजधानी दिल्ली के सुभाष नगर का है। एक शख्स सड़क हादसे के बाद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था, लेकिन रास्ते से गुजर रहे शख्स को उसकी जान से ज्यादा कीमती उसका मोबाइल लगा और वो उसकी मदद करने के बजाए उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। इस शख्स की सड़क पर ही मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हरीनगर थाना पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्जकर अज्ञात टेंपो चालक की तलाश तेज कर दी है। यहां सुबह सुबह सड़क से गुजर रहे मतीबुल नाम के शख्स को एक आटो ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वो शख्स वहीं गिर गया। इसके बाद ऑटो ड्राइवर बाहर आया और उसने उस शख्स को देखा, लेकिन उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाए वो फरार हो गया।

इसके बाद एक शख्स वहां से गुजरा उसने इस शख्स को देखा लेकिन ये शख्स उसकी मदद करने के बजाए जख्मी शख्स का मोबाइल लेकर चलता बना। पुलिस पहुंची लेकिन तब तक बहुंत देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई। वह करीब एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन लोग आते-जाते रहे और अपनी बेदिली का सबूत देते रहे।
Special Coverage News
Next Story