Begin typing your search...

बीजेपी सांसद ने सीएम केजरीवाल को बताया 'दिल्ली का दुर्भाग्य'

बीजेपी सांसद ने सीएम केजरीवाल को बताया दिल्ली का दुर्भाग्य
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्य उपक्रम मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि, यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि सत्ता एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में है, जिसका संविधान और कानून से कोई सरोकार नहीं है। जो यह भी नहीं जानता है कि संघशासित प्रदेश में क्या प्रक्रिया अपनायी जाए।

उन्होंने कहा कि हर समय, यहां तक कि सपने में भी, वह मोदी को देखते हैं और उनका नाम दोहराते रहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शासन प्रणाली चरमरा रही है और ऐसे व्यक्ति को युवकों की एकजुट ताकत के साथ लोकताात्रिक तरीके से चुनौती दी जानी जाहिए।

उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का बखान किया है और कहा कि यह कौशल विकास एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से युवाओं के लिए ढेर सारे कदम उठा रही है। इस सम्मेलन को बीजेपी महासचिव अरूण सिंह और पूर्वोत्तर दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी संबोधित किया।
Special Coverage News
Next Story