Begin typing your search...

केजरीवाल ने कोर्ट में दी सफाई, राम जेठमलानी के दावे को बताया गलत

केजरीवाल ने कोर्ट में दी सफाई, राम जेठमलानी के दावे को बताया गलत
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किए गए 10 करोड़ की मानहानि के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने अाया है। केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट से कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ दायर मानहानि के मामले में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल करने का वकील राम जेठमलानी को निर्देश नहीं दिया था।

सोमवार को केजरीवाल की तरफ से सफाई में हाईकोर्ट को बताया गया कि उन्होंने अपने वकील राम जेठमलानी को पत्र लिखकर कहा है कि वह अपने उस दावे को वापस लें जिसमें उन्होंने कहा था कि आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल उनके मुवक्किल के निर्देश पर किया गया था। केजरीवाल ने यह बातें अदालत में दायर शपथपत्र में कही हैं। उन्होंने कहा जेटली के खिलाफ इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

हालांकि जेठमलानी ने अदालत में कहा था कि मुवक्किल केजरीवाल के कहने पर ही उन्होंने जेटली के खिलाफ ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके साथ ही केजरीवाल ने जेटली द्वारा लगाए गए उन अाराेपाें से भी इंकार दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्हें अपमानित करने के मकसद से जान-बूझकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था।

बता दें जेठमलानी ने 17 मई की सुनवाई के दौरान जेटली के लिए 'धोखेबाज' शब्द का इस्तेमाल किया था। इस दौरान जेटली और उनके बीच तीखी बहस हुई थी। आपत्तिजनक शब्द के कारण अरुण जेटली ने केजरीवाल पर 10 करोड़ की मानहानि का एक और मुकदमा दाखिल किया था। इस मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।

Special Coverage News
Next Story