Begin typing your search...
लोकसभा में स्पीकर पर कागज उछालने वाले कांग्रेस के 5 सांसद हुए सस्पेंड

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में हंगामा जारी है। लोकसभा में मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर लोकसभा स्पीकर पर कागज उछालने वाले कांग्रेस के 5 सांसदों को स्पीकर ने 5 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।
दरअशल सदन में विपक्षी नेता गोरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग पर हंगामा कर रहे थे। इन सांसदों पर लोकसभा स्पीकर की ओर कागज फाड़कर उछालने का आरोप है। कांग्रेस के इन 5 सांसदों में गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, एमके राघवन, सुष्मिता देब और के सुरेश शामिल हैं।
कांग्रेस सांसदों की इस हरकत पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि देखना चाहती हूं कि सांसद कितनी अनुशासन हीनता कर सकते हैं, देश भी इनके बर्ताव को देख रहा है। इन सभी सांसदों पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप था।
जब कांग्रेस के कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर के समक्ष कागज उछाले तो अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस सांसदों के द्वारा इस तरह की हरकत शर्मनाक है। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद थे।
सदन में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने बोफोर्स तोप का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस कहे की गढ़े मुर्दे नहीं उखाड़ना चाहिए लेकिन जब तक यह मुर्दे अच्छी तरफ दफन नहीं हो जाते, वो भूत बनकर घूमते रहते हैं। जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि वे (बीजेपी) काफी लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहे हैं। अगले 30 सालों तक उन्हें यह मुद्दा उठाने दो।
वहीं श्रीअकाली दल के सांसद चंदू मांजरा ने सदन में इराक में लापता हुए 39 भारतीयों को लेकर मांग की कि पूरे मामले में सच सामने लाया जाए। जिसपर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मुद्दे पर शाम 5 बजे अपना बयान देंगी।
Next Story