Archived

सलीम ने साबित किया वो है सच्चा भारतीय, लेकिन ये भारतीय माने तब ना!

Special Coverage News
11 July 2017 3:42 PM IST
सलीम ने साबित किया वो है सच्चा भारतीय, लेकिन ये भारतीय माने तब ना!
x

कश्मीर: अमरनाथ यात्रा से लौट रही जिस बस पर आतंकियों ने हमला किया, उस बस को वलसाड के ही ड्राइवर सलीम शेख चला रहे थे. जब आतंकी हमला हुआ तब ड्राइवर सलीम ने सूझबूझ दिखाई और बस को जल्दी से जल्दी सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की कोशिश की.


आतंकियों की फायरिंग के बीच सलीम बस चलाते रहे. सलीम के परिवार को इस बात का दुख है कि वो सात लोगों की जान नहीं बचा सके और साथ में इस बात का गर्व भी है कि बस में सवार बाकी लोगों को वो सुरक्षित बचाकर आतंकियों के हमले से दूर ले जा सके.



गोलीबारी होती रही फिर भी सलीम ने नहीं रोकी बस
अमरनाथा यात्रा पर बीती शाम बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग जख्मी हो गए हैं. बस पर फायरिंग तब हुई जब ये बस अमरनाथ यात्रा पूरी करके लौट रहे रही थी. ये आतंकी हमला और भी बड़ा हो सकता था अगर बस ड्राइवर सलीम होशियारी न दिखाते.

जब बस पर आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू की तब सलीम ने बस रोकी नहीं और बस के एक्सिलेटर को दबाते रहे. सलीम अगर अपनी सूझबूझ न दिखाते तो ये आतंकी हमला और भी बड़ा हो सकता था. आपको बता दें इस बस में 56 यात्री सफर कर रहे थे. सलीम मिलिट्री कैंप तक बस को बिना रोके ले गए.
लेकिन इतना सलीम के करने के बाद ये हिंदूवादी लोग किसी भी मुस्लिम पर विश्वास नहीं करेंगे आखिर क्यों?

Next Story