Begin typing your search...
बड़ा फैसला! केजरीवाल ने कहा - जब तक EVM खत्म नहीं होता, नहीं लड़ेंगे कोई चुनाव

नई दिल्ली : MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन से हताश अरविन्द केजरीवाल ने आज सुबह अपने घर पर आपात बैठक की। इस बैठक में उनके साथ संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय आदि बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में एमसीडी चुनाव में AAP की हार पर मंथन किया गया। इस मंथन से जो अमृत निकला उसका बखान करते हुए केजरीवाल ने अपने नेताओं को समझाया कि जब आप बाहर निकलें तो मीडिया को हार का एक ही कारण बताएं- ईवीएम।
जब गोपाल राय ने कुछ बोलने की कोशिश की तो केजरीवाल ने उन्हें चुप रहने का इशारा किया। केजरीवाल ने कहा- भाजपा और ईवीएम मिले हुए हैं। हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और जब तक ईवीएम का इस्तेमाल बंद नहीं करा लेंगे, तब तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। वही केजरीवाल ने फैसला किया कि वह मीडिया के सामने नहीं जाएंगे और पूरे दिन मंथन करते रहेंगे।
वही बैठक में शामिल एक बड़े नेता ने बताया कि केजरीवाल के साथ बैठक में सारे नेता गुस्सा थे। एक नेता ने "आत्ममंथन" कर निष्कर्ष बताया कि पार्टी की वादाखिलाफी, समस्या दूर करने में नाकामी, नेताओं का शुरुआत मेें घोषित सिद्धांतों से भटक जाना जैसे कारणों के चलते जनता ने ईवीएम में झाड़ू का बटन दबाया ही नहीं।
Next Story