Begin typing your search...
टाउन हॉल में लोगों से सीधे जुड़ेंगे PM मोदी, PM एप भी होगा लॉन्च

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में अमेरिका की तर्ज पर 'टाउनहॉल' शैली के साथ नागरिकों से सीधे जुड़ेंगे। पहले रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों तक अपनी बात रखने के बाद अब मोदी सीधे संवाद करेंगे। इस मेगा इवेंट के दौरान नया PMO एप भी लॉन्च किया जाएगा। इस एप के जरिए लोग सीधे प्रधानमंत्री की वेबसाइट से जुड़े सकेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 'माईगव' एप कर रहा है।
टाउनहॉल कार्यक्रम शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच पीएम मोदी का सेशन होगा लेकिन, कार्यक्रम दिनभर चलेगा। इसमें कई वरिष्ठ मंत्री लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं। जिन लोगों को मोदी से सीधे बातचीत करनी है, उन्हें चुनने की प्रक्रिया पहले ही की जा चुकी है। उद्घाटन सत्र सुबह 10 बजे शुरू हुआ है और इसका संचालन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं। पीएम मोदी के सेशन से ठीक पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली का सेशन होगा।
कार्यक्रम में 2000 लोग बतौर दर्शक शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यही है कि प्रधानमंत्री के साथ साथ केंद्रीय मंत्रियों से जनता सीधा सवाल कर सकती है। माईगव के ध्येय वाक्य 'डू, डिस्कस एंड डिस्सेमिनेट' पर विभिन्न पैनल परिचर्चा होगी और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री का पहला टाउनहॉल संबोधन होगा। पीएम के सेशन से पहले चार सत्र और पैनल डिस्कशन होंगे।
Next Story