
Archived
पीएम मोदी पर भड़कीं मायावती, बोलीं- कुंभकर्ण की तरह क्यों सो रहे थे
Special Coverage News
8 Aug 2016 12:29 PM IST

x
नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को गोरक्षकों पर दिए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। बसपा प्रमुख ने गोरक्षकों पर दिए पीएम के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया, उन्होंने कहा कि दो साल से गोरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी कुंभकर्ण की तरह सो रहे थे। और कहा कि अब वे कुंभकर्ण की नींद से इसलिए जगे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं।
मायावती ने अपने बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा, मैं आया राम, गया राम पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। मौर्य ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर बसपा से इस्तीफा दे दिया था। वे आज बीजेपी में शामिल होंगे।
गोरक्षा पर पीएम के बयान से गोरक्षक और संत समाज नाराज है। ये नाराजगी इस कदर बढ़ गई है कि हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया है। हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि पीएम ने किस आधार पर 80 फीसदी गोरक्षकों को गुंडा करार दिया है। यही नहीं स्वामी चक्रपाणि ने कहा पीएम को ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए।
Next Story