Begin typing your search...

चिदंबरम के यहां CBI की रेड पर रणदीप सुरजेवाला ने बोला हमला

चिदंबरम के यहां CBI की रेड पर रणदीप सुरजेवाला ने बोला हमला
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम के घर पर मंगलवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई ने उनके घर समेत कुल 16 जगहों पर छापे मारे हैं। सीबीआई की छापेमारी की कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कड़ी निंदा की है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा बीजेपी के डीएनए में प्रतिशोध की भावना आ रही है। सरकार बदले की भावना के चलते यह कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा प्रतिदिन विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है।

बता दें मंगलवार सुबह चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम के करीब 16 ठिकानों पर सीबाआई ने इकठ्ठी छापेमारी की है। कार्रवाई अभी जारी है।

वहीं सीबीआई की छापेमारी पर पी चिदंबरम ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार ऐसी कार्रवाई जानबूझकर कर रही है। वो ऐसा पहले भी कर चुकी है।' उन्होंने कहा, 'सीबीआई और दूसरी एजेंसियों के जरिए मेरे बेटे और उसके दोस्तों को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार मेरी आवाज बंद करना चाहती है।'
Vikas Kumar
Next Story
Share it