Begin typing your search...
कुमार विश्वास पर संजय सिंह ने किया पलटवार
Sanjay Singh attack on vishwas

नई दिल्लीः AAP के नेता संजय सिंह ने कुमार विश्वास पर पलटवार किया है। संजय ने अपने बयान में कहा कि जीतने वाले के साथ सभी हाेते है, लेकिन हारने वाले के साथ काेई नहीं। पार्टी काे किसी के उपदेश की जरूरत नहीं है। उन्हाेंने कहा कि कुमार विश्वास काे अपनी राय पार्टी फाेरम में रखनी चाहिए थी। एेसे हार पर अाराेप-प्रत्याराेप नहीं हाेने चाहिए।
बता दें कि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव और दिल्ली MCD चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनावों में गलत लोगों को टिकट दिए गए। विश्वास ने सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के फैसले को भी गलत बताया। उन्हाेंने कहा कि पार्टी के अंदर कई गलत फैसले लिए गए थे। हार के बाद EVM को निशाना बनाना गलत था, यह एक मुद्दा हो सकता है लेकिन हार का मुख्य कारण यह था कि हम लोगों और अपने कार्यकर्ताओं से कट गए थे।
Next Story