Archived

AAP में इस्‍तीफों का दौर जारी, संजय सिंह ने पंजाब AAP प्रभारी का पद छोड़ा

Kamlesh Kapar
27 April 2017 11:09 AM IST
AAP में इस्‍तीफों का दौर जारी, संजय सिंह ने पंजाब AAP प्रभारी का पद छोड़ा
x

नई दिल्ली: दिल्‍ली MCD चुनाव में मिली हार के बाद AAP में इस्‍तीफों का दौर जारी है। संजय सिंह ने पंजाब के प्रभारी पद से इस्‍तीफा देने की घोषणा कर दी है। संजय सिंह ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी। वही पंजाब के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इसके अलावा पार्टी की दिल्‍ली में चांदनी चौक से MLA अलका लांबा ने भी अपने क्षेत्र में पार्टी की हार की जिम्‍मेदारी लेते हुए इस्‍तीफे की पेशकश की थी।



इससे पूर्व एमसीडी चुनावों में हार के बाद पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्‍तीफा भेज दिया। उन्‍होंने कहा है कि इस पद की जिम्‍मेदारी किसी और व्‍यक्ति को सौंपी जाए।

Next Story