
AAP में इस्तीफों का दौर जारी, संजय सिंह ने पंजाब AAP प्रभारी का पद छोड़ा

नई दिल्ली: दिल्ली MCD चुनाव में मिली हार के बाद AAP में इस्तीफों का दौर जारी है। संजय सिंह ने पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। संजय सिंह ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी। वही पंजाब के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा पार्टी की दिल्ली में चांदनी चौक से MLA अलका लांबा ने भी अपने क्षेत्र में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी।
मैंने पंजाब के प्रभारी पद से अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी को दे दिया है, दुर्गेश ने भी सह प्रभारी पद छोड़ा।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 27, 2017
इससे पूर्व एमसीडी चुनावों में हार के बाद पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने कहा है कि इस पद की जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति को सौंपी जाए।