
Archived
कॉफी रेस्तरां में बिना सिक्योरिटी पहुंची स्मृति ईरानी, तस्वीर हुई वायरल
Special Coverage News
7 Aug 2016 12:47 PM IST

x
नई दिल्ली: शुक्रवार को एक फेसबुक यूजर निमिष दुबे ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी की एक तस्वीर पोस्ट की इरानी को पसंद और नापसंद करने वाले अच्छी-खासी संख्या में हैं और अक्सर उनके समर्थन या विरोध में सोशल मीडिया रंगा होता है। पर इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इरानी की जमकर तारीफ हो रही है।
दरअसल एक तस्वीर में वह स्टारबक्स कैफे में अपनी कॉफी खुद ही लाइन में खड़ी होकर ले रही हैं। इस तस्वीर में न तो उनके आसपास कोई सुरक्षाकर्मी दिख रहा है और न ही कोई अन्य सहयोगी।निमिष ने अपनी पोस्ट में लिखा था, आप उनका मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन हम उन्हें अक्सर स्टारबक्स में देखते हैं। वह अकेले यहां आती हैं और लाइन में खड़े होकर अपना ऑर्डर प्लेस करती है।
वह अपनी ऑर्डर की हुई चीज लेने भी खुद ही जाती हैं। कोई हो-हल्ला नहीं, कोई घेराबंदी नहीं और न ही कोई सिक्यॉरिटी। आप अक्सर मंत्रियों को ऐसा नहीं पाएंगे लेकिन लेडीज ऐंड जेंटलमेन, यह स्मृति इरानी हैं। स्मृति इरानी को वाई-कैटिगरी की सिक्यॉरिटी मिली हुई है जिसमें उनकी सुरक्षा के लिए 11 जवान तैनात रहते हैं।
Next Story