Begin typing your search...
सदन से बाहर निकाले गये बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता धरने पर बैठे

नई दिल्ली : कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। विधानसभा सेशन से पहले केजरीवाल के आवास में एक अहम बैठक हुई।
विधानसभा के स्पेशल सेशन में सदन की कार्यवाही जारी है। सत्र शुरू होते ही सदन में भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने हंगामा शुरू कर दिया। मार्शल बुलाने पड़े। स्पीकर के आदेश पर विजेंद्र गुप्ता को एक दिन के लिए सदन से बाहर कर दिया गया। वे बाहर धरने पर बैठे हैं।
वहीँ अलका लाम्बा ने सदन में ईवीएम का मुद्दा उठाया। केजरीवाल ने आज अहम खुलासा करने की बात कही थी। लेकिन विधानसभा में आज ईवीएम फ्रॉड के आरोप पर सदन के अन्दर एक डेमो शो किया गया।
दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मंगलवार को खुला ख़त पढ़ने वाले कपिल मिश्रा सीबीआई पहुंचकर केजरीवाल के खिलाफ लिखित शिकायत की। वहीँ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल पर तीखा हमला किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
Next Story