Begin typing your search...

बर्गर खाना पड़ा महंगा: छात्र ने खाया इतना 'बर्गर' कि पेट ही फट गया, जानें क्या है मामला

बर्गर खाना पड़ा महंगा: छात्र ने खाया इतना बर्गर कि पेट ही फट गया, जानें क्या है मामला
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली : दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक छात्र को बर्गर खाना महंगा पर गया। शर्त जीतने के लिए इस छात्र ने इतना ज्यादा चिली बर्गर खाया कि छात्र का पेट ही फट गया।
दरअशल दिल्ली के एक रेस्तरां में चिली बर्गर प्रतियोगिता जीतने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र गर्व ने इतना ज्यादा चिली बर्गर खाया कि अगले दिन उसका पेट ही फट गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके किसी तरह गर्व की जान बचाई। ये पूरा मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक रेस्तरां का है।
ख़बरों के अनुसार इस रेस्तरां में चिली बर्गर खाने की एक प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें जो सबसे ज्यादा बर्गर खाएगा उसे एक महीने तक रेस्तरां में फ्री खाना दिया जाएगा। इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोगोें ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आखिरकार सबको पछाड़ते हुए डीयू के छात्र गर्व ने इस प्रतियोगिता को जीत लिया।
लेकिन अगले दिन उसे खून की उल्टियां हुई। गर्व को अस्पताल में दाखिल होना पड़ा। बिगड़ती हालत को देखकर घरवालों ने उसे बीएल कपूर अस्पताल में दाखिल कराया। डॉक्टरों ने जब छात्र का इंडोस्कोपी कराया तो पता चला कि चिली बर्गर ज्यादा खाने से उसके पेट का अंदरूनी हिस्सा फट गया है।
फिर डॉक्टरों को पेट की सर्जरी करनी पड़ी और उसे लिक्विड डाइट पर रहना पड़ रहा है। डॉक्टर के मुताबिक, 'लाइनिंग का जितना हिस्सा फट गया था ‌उसे सर्जरी से बाहर निकाला गया। जो बचा उसे ठीक करने को दवा दी जा रही है।'
डॉक्टर ने कहा कि जो लाइनिंग फटी थी, उसका रिपेयर होना संभव नहीं था ‌इसलिए फटी लाइनिंग को बाहर निकाला गया। इनर लाइनिंग पेट को प्रोटेक्ट करती है, इसलिए इसे प्रोटेक्टिव लाइनिंग भी कहा जाता है। यह पेट के अंदर स्टमक एसिड बनाता है। हार्मोन और एंजाइम प्रोड्यूस करता है। डॉक्टरों की मानें तो चिली बर्गर खाने से लाइनिंग फटने का ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। बता दें पिछले दिनों गुरुग्राम में कॉकटेल ड्रिंक पीते ही युवक का पेट फट गया था।
Special Coverage News
Next Story