Begin typing your search...
सुनंदा पुष्कर मौत : दिल्ली हाईकोर्ट का पुलिस को आदेश, 3 दिनों के भीतर दाखिल करो स्टेटस रिपोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई कर रही है...

नई दिल्ली : चर्चित सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से तीन दिनों के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। दिल्ली हाईकोर्ट बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई कर रही है।
स्वामी ने 6 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की थी। याचिका में अदालती निगरानी में एक बहु-अनुशासनिक एसआईटी का गठन करके जांच की मांग की गई है। कहा गया है कि इस एसआईटी में खुफिया ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय, रॉ, दिल्ली पुलिस शामिल हो और इसकी अगुवाई सीबीआई करे या एक समयबद्ध सीबीआई जांच हो।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अदालत से कहा है कि पुष्कर की मौत की जांच में बाधा पहुंचाने को लेकर नियमित प्रयास हुए हैं और आरोप लगाया था कि प्राथमिकी दर्ज करने में एक वर्ष का समय लगा और उसके बाद मामले में कोई प्रगति नहीं हुई।
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर (52) 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के होटल लीला पैलेस में रहस्यमय हालात में मृत पाई गई थीं।
Next Story