जब मेट्रो में उतार दिए इस अफ़्रीकी महिला ने कपड़े, तो मचा कोच में हडकम्प!
video of african women stripping herself in delhi metro goes viral hindi news

अफ्रीकी मूल की दो महिलाएं मेट्रो में सफर कर रही थीं और उनकी बहस वहां खड़े लड़कों से होती दिखाई दे रही है. वजह पता नहीं, हालांकि वीडियो अपलोड करने वालों ने सीट न मिलना, झगड़े की वजह बताया. महिलाएं हिंदी नहीं समझतीं, फिरभी लड़के हिंदी में ही बहस किए जा रहे हैं, वो भी बराबर लड़ रही हैं, गालियां भी दे रही हैं.
जाहिर है इतनी भीड़ में उन्हें एक भी शख्स ऐसा नहीं मिला जो उन्हें समझ या समझा पाता.उनकी मनोस्थिति समझी जा सकती है. सैकड़ों में भी अकेली, मन में कहीं न कहीं डर का भाव, खुद को सुरक्षित रखने की जद्दोजहद, ठीक वैसी जैसी यहां की महिलाओं की होती है.
ऐसे में उन्हें ये लगा कि शायद वो लड़के उनसे फाइट करना चाहते हैं. एक महिला ने कहा भी कि 'क्या तुम सब मिलकर एक औरत को मारोगे'. इसके बाद वो लड़ने की नीयत से अपनी टी-शर्ट उतार देती है और कहती है 'आओ लड़ो'.
बाद में एक शख्स ने उनसे कहा कि 'शांत हो जाएं कोई आपसे फाइट नहीं करना चाहता.' तब मामला शांत हुआ.ये हाल तो है हमारे देश की महिलाओं का, अब जरा अंदाजा लगाइए कि अगर कोई विदेशी महिला सफर कर रही हो तो उसके साथ किस तरह पेश आते होंगे लोग.
बहरहाल दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो देखिए और अंदाजा लगाइए कि क्या हुआ होगा इस विदेशी महिला के साथ जो वो अपने कपड़े तक उतारने के लिए मजबूर हो गई. ये वीडियो इस समय वायरल है, लेकिन समाज के सामने कई सवाल भी छोड़ता है-