Begin typing your search...

यूपी में बीजेपी के पूर्व विधायक को दिनदहाड़े घर पर मारी गोली

यूपी में बीजेपी के पूर्व विधायक को दिनदहाड़े घर पर मारी गोली
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
लखनऊ
अलीगढ़ शहर में दिनदहाड़े कुछ बाईक सवार बदमाशों ने बीजेपी के पूर्व विधायक मुनीश गौड़ को गोली मार दी। उन्हें दो गोलियां लगी हैं, जिससे उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। आज सुबह पूर्व विधायक शहर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली कालोनी अवन्तिका स्थित अपने घर के बाहर बैठे हुए थे।

तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाश आए और उन पर फायरिंग कर दी। इसमें पूर्व विधायक को दो गोलियां लग गईं। गोलियों की आवाज सुनकर उनका बेटा और पड़ोसी मौके पर आ गए उन्होंने हमलावरों का पीछा किया लेकिन वे फरार हो गए। फायरिंग सुनकर कालोनी में हड़कंम्प मच गया। गोली लगने से घायल मुनीश गौड़ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बरौली विधायक दलबीर सिंह भी अपने घर से घटनास्थल पर पहुँच गए। वे इसी कालोनी में रहते हैं।


सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। इधर पूर्व विधायक के गोली लगने की सूचना पर एटा सांसद राजवीर सिंह, डीआईजी, सांसद सतीश गौतम मेयर सहित शहर के सभी बीजेपी नेता भी अस्पताल में पहुंच गए। उधर,डॉक्टरों ने बताया है कि पूर्व विधायक की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया इस वारदात के पीछे जमीनी विवाद है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
Special Coverage News
Next Story