
Archived
आम आदमी पार्टी का झाड़ू पंजाब में बिखर जाएगा - अकाली बीजेपी
Special Coverage News
16 Jun 2016 11:28 AM IST

x
फिरोजपुर एच एम त्रिखा
पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी ये सोच करआ रही है की वो यहां भी चुनाव जीत जायेंगे लेकिन यहां के लोग आम आदमी पार्टी को पसंद नहीं करते. आम आदमी पार्टी का झाड़ू पंजाब में बिखर जायेगा लोग आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के द्वारा अकाली भाजपा के विरुद्ध चलाए जा रहे झूठे प्रचार अभियान में न फंसे. अकाली भाजपा को पंजाब के लोग तीसरी बार भी जितवाएँगे ताकि विकास की गति पंजाब में और तेज कर दी जाये. उक्त विचार आज यहां पंजाब के केबिनेट मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने सरहदी इलाके के लोगों के साथ साँझा करते हुए किये.
इससे पहले उन्होंने यहाँ गुरु राम दास नगर सिविल अस्प्ताल के निकट फिरोज़पुर में भाई मर्दाना की यादगार बनाए जाने के स्थान का नीवं पत्थर भी रखा वो विशेष तौर पर साढ़े सात करोड़ की लागत से बनने वाले भाई मर्दाना यादगार का उद्धघाटन करने ही यहां आये थे. ठंडल ने बताया की यादगार नौ महीनों में बन कर तैयार हो जाएगी. उन्होंने कहा की ये संगीत का भी एक ऐतिहासिक केंद्र होगा. जहां संगीत सीखने के लिए भी लोग दूर दूर से आएंगे. यहां गुरु नानक देव जी के साथी रहे भाई मर्दाना व भाई बाला के बुतों के साथ साथ रबाबी लाट भाई सत्ता व भाई बलवन्ता के बुत भी आकर्षण का केंद्र होंगे.
Next Story




