Archived

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन इलाज के लिए जाएंगे एम्स, गृह मंत्रालय की मंजूरी

Special Coverage news
25 Jun 2016 10:00 AM GMT
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन इलाज के लिए जाएंगे एम्स, गृह मंत्रालय की मंजूरी
x
बिहार: भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में बंद सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के इलाज को एम्स में कराने के गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है। राजद नेता को सोमवार तक दिल्ली ले जाने की उम्मीद है।

हालांकि शहाबुद्दीन को दिल्ली कैसे ले जाया जाएगा इस पर सरकार के स्तर से निर्णय लिया जाना बाकि है। पूर्व सांसद को 17 मई को सीवान जेल से भागलपुर लाया गया था जिसके बाद से उन्हें लगातार कमर दर्द की शिकायत थी।

विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड के वार्ड में सामान्य बंदी की तरह शहाबुद्दीन को रखा गया था। उन्हें जमीन पर ही सोना पड़ रहा इस कारण तीन दिन बाद ही उन्होंने कमर में दर्द की शिकायत की थी। उनकी शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जेल अधीक्षक के डीएम व सीएस को पत्र लिखकर शहाबुद्दीन के स्वास्थ्य की जांच मेडिकल बोर्ड से कराने की मांग के बाद 11 जून को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दो डाक्टरों की टीम ने शहाबुद्दीन की जांच की थी।

शहाबुद्दीन का नाम सीवान के बहुचर्चित पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस में भी सामने आया था जिसके बाद ही उन्हें सीवान से भागलपुर शिफ्ट किया गया था।
Next Story