Begin typing your search...

बसपा के लिए पूर्व राष्ट्रीय सचिव ने किया इन शब्दों का प्रयोग, हो सकते है बीजेपी में शामिल?

बसपा के लिए पूर्व राष्ट्रीय सचिव ने किया इन शब्दों का प्रयोग, हो सकते है बीजेपी में शामिल?
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
फैज़ाबाद: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव परम देव यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है इतना ही नहीं परम देव यादव ने बहुजन समाज पार्टी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पार्टी को परचून की दुकान तक कह डाला। आज फैजाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल झारखंड के प्रभारी रह चुके परम देव यादव ने बहुजन समाज पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए।

यादव ने कहा बहुजन समाज पार्टी एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि परचून की दुकान है जहां पर सिर्फ खरीद फरोख्त होती है। अगर बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करनी है तो उसके लिए भी पैसे देने पड़ते हैं उसके बाद ही कार्यकर्ताओं को मायावती से मिलने दिया जाता है।

अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए परमदेव यादव ने कहा की बहुजन समाज पार्टी में कार्यकर्ताओं और नेताओं की पूछ नहीं है बल्कि पार्टी में सिर्फ मनी माफियाओं की चलती है। जिसके पास पैसा है उसी को पार्टी में स्थान और सम्मान मिलता है बाकी कार्यकर्ताओं नेताओं की कोई पूछ नहीं है। मुझे अपना सम्मान बसपा में सुरक्षित नजर नहीं आ रहा था इसलिए मैं बसपा की सदस्यता और पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

लगभग तीन दशक से पार्टी की सेवा करने वाले राष्ट्रीय सचिव बसपा सुप्रीमो पर इतने नाराज़ हैं की उन्होंने कहा कि मायावती खुदा के बाद खुद को ही मानती है, वहीँ परमदेव यादव ने कहा कि बसपा में मेहनत और इमानदारी पर पद नही मिलते बल्कि पार्टी में पैसे लेकर पद खरीदे और बेचे जाते हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के अनुसार सोमवार को परमदेव यादव लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात कर सकते हैं। अभी तक हाथी की सवारी करने वाले परम देव यादव हाथी से उतरकर हाथों में अब कमल का फूल लेकर घूमेंगे और कभी धर्म के नाम पर राजनीति का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी को कोसने वाली बहुजन समाज पार्टी की अगुवाई करने वाले यादव अब भाजपा के खेमे में शामिल होंगे।
Special Coverage News
Next Story