Begin typing your search...
रालोसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर बोला हमला

बिहार: रालोसपा पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार ने एक बार फिर से सासंद और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला। पटना एयरपोर्ट पर बातचीत में सांसद अरुण कुमार ने मंत्री उपेंद्र कुशावाहा पर आरोप लगाते हुए यह बताया कि पार्टी को उपेंद्र कुशावहा ने हवाला कर्मियों और अपराधियों के जिम्मे कर दिया है।
सांसद ने उपेंद्र कुशवाहा पर करारा हमला करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री बन जाने से किसी को अक्ल नहीं आ जाती है। अरूण ने कहा कि मैं जब नीतीश कुमार जैसे लोगों का विरोध करने से नहीं चूकता हुं तो ये तो अभी राजनीति में बच्चे ही हैं।
रालोसपा पार्टी में अंदरूनी कलह समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है और पार्टी नेताओं की बयानबाजी भी कम नहीं हो रही है। अरूण ने कहा कि जार्ज फर्नाडीस मेरे राजनीतिक गुरू हैं जिनसे मैंने सही को सही और गलत को गलत कहना सीखा है। उन्होने कहा कि पार्टी में एक व्यक्ति कई पदों पर आसीन है जो की कहीं से शोभा नहीं देता।
जहानाबाद से सांसद अरूण कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को केंद्रीय मंत्री बनवाने में सबों का सहयोग था। मालूम हो कि दोनों नेताओं के बीच जारी जंग के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अरूण कुमार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था। पार्टी के अभी लोकसभा में तीन सांसद हैं।
Next Story