Begin typing your search...
राज्यपाल ने BSP के प्रदर्शन की ऑडियो-वीडियो क्लिप मांगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ कथित अपशब्द कहे जाने के विरोध में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गत गुरुवार को लखनउ में प्रदर्शन के दौरान सिंह के परिवार की महिलाओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक नारेबाजी की आडियो और वीडियो क्लिप मांगी है।
राज्यपाल ने बताया कि मैंने प्रशासन और पुलिस से पिछले दिनों लखनउ में हुए बसपा के विरोध प्रदर्शन की आडियो और वीडियो क्लिप उपलब्ध कराने को कहा है। मैंने कल मुझसे मिलने आए भाजपा के प्रतिनिधिमण्डल से भी कहा है कि अगर इस सिलसिले में उनके पास कोई सूचना उपलब्ध है तो मुझे दें। नाईक ने कहा कि यह केवल एक घटना की जानकारी मांगने की कार्रवाई है। हम सामान्यत ऐसी घटनाओं की जानकारी मांगते हैं।
Next Story