Begin typing your search...

कांग्रेस से बागी हुए शंकर सिंह वाघेला बोले- 'गुजरात में यूपी चुनाव का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है'

वाघेला ने कहा, भगवान शंकर ने विष पीना सिखाया है. मैं अब भी 77 का हूं लेकिन नॉट आउट हूं. आप हमारे लिए नहीं हम आपके लिए हैं.

कांग्रेस से बागी हुए शंकर सिंह वाघेला बोले- गुजरात में यूपी चुनाव का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
अहमदाबाद : गुजरात में कांग्रेस के अंदर घमासान तेज हो गया है. शंकर सिंह बघेला ने जन्मदिन के बहाने अपने समर्थकों का जमावड़ा बुलाया है. अहमदाबाद में उनके बर्थडे का कार्यक्रम शुरू हो गया है. वाघेला ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे निकाल दिया है. विनाश काले विपरित बुद्धि लेकिन बापू रिटायर होने वाला नहीं है. गुजरात में यूपी चुनाव का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है.
वाघेला ने कहा, मेरा आरएसएस से पुराना नाता है। मेरे साथ आरएसएस के अच्छे लोग संपर्क में आए. भगवान शंकर ने विष पीना सिखाया है. मैं अब भी 77 का हूं लेकिन नॉट आउट हूं. आप हमारे लिए नहीं हम आपके लिए हैं. हम जैसे हैं वैसे ही दिखते हैं. आरएसएस ने दूसरे की सेवा करना सिखाया.
वाघेला ने कहा, झंडी बाहर लहराती है, मंत्री बाहर लहराता है. मैंने तो लाल बत्ती 20 साल पहले हटा दी थी. पार्टी के हित से ज्यादा प्रजा का हित मेरे लिए ज्यादा जरूरी है.
अपने जन्मदिन कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के आने पर रोक से गुस्साए वाघेला खुलकर सामने आ गए हैं. वाघेला ने कहा- पार्टी को राइट है अपने वर्कर को रोकने का. और वर्कर का राइट है आए या ना आए. ये एक्शन बहुत समय पहले लेना चाहिए था. हमने क्रॉस वोटिंग नहीं करवाई है. मैंने दो एनसीपी के विधायकों को लाकर वोट कराया. दो बजे जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचूंगा. वहीं पर सब बातें होंगी. कांग्रेस के 57 एमएलए के वोट मैंने करवाए हैं.
Special Coverage News
Next Story