Begin typing your search...

गुजरात: कांग्रेस के सामने साख बचाने की चुनौती, बेंगलुरु शिफ्ट किये गए 40 विधायक

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस में लगातार भगदड़ मची हुई है।

गुजरात: कांग्रेस के सामने साख बचाने की चुनौती, बेंगलुरु शिफ्ट किये गए 40 विधायक
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
अहमदाबाद: राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस में लगातार भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस से 6 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी को और टूट से बचाने के लिए 40 विधायकों को विमान से बंगलुरु भेज दिया गया है। जहां उन्हें एक रिजॉर्ट में राज्यसभा चुनाव के पहले तक रखा जाएगा। अपने घर में बीजेपी की लगती सेंध और अपनों के बिखरने के सिलसिले के बीच कांग्रेस अब घर बचाने की कवायद में जुट गई है।
दो जत्थे में कांग्रेसी विधायक बंगलुरु पहुंचे है। पहले 31 विधायक देर रात इंडिगो की फ्लाइट से अहमदाबाद से बंगलुरु पहुंचे। उसके बाद राजकोट से 9 विधायक भी सुबह 5 बजे बंगलुरु पहुंचे। बंगलुरु के इगलटन रिजॉर्ट में कांग्रेस के विधायकों के रहने का कार्यक्रम है। कांग्रेस के एक विधायक के मुताबिक कांग्रेस को तोड़ने के अपने गेम प्लान में बीजेपी सफल न हो पाए, इसके लिए पार्टी के विधायकों को बंगलुरु भेजा गया है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी पैसे और पुलिसिया दबाव आदि के द्वारा तोड़ने का प्रयास कर रही है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने तमाम विधायकों को चेतावनी दी कि अगर पार्टी छोड़ते हैं, तो उन पर दल-बदल कानून के तहत कारवाई हो सकती है। शुक्रवार को जनजातीय वांसादा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक चन्नाभाई चौधरी और बालासिनोर से मानसिंह चौहान ने इस्तीफा दिया। कांग्रेसी विधायक राघव जी पटेल ने कहा कि जल्द ही वह अन्य पांच विधायकों के साथ इस्तीफा देंगे। बता दें कि इस राजनीतिक घटनाक्रम को सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के राज्यसभा पहुंचने की राह में बढ़ती अड़चन के तौर पर देखा जा रहा है।
Special Coverage News PBL
Next Story