Begin typing your search...

शंकर सिंह वाघेला जन्मदिन के मौके पर करेंगे बड़ा सम्मेलन, कांग्रेस ने सम्मेलन में न जाने का जारी किया फरमान

गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता शंकर सिंह वाघेला आज अपने जन्मदिन के अवसर पर गांधीनगर में एक बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं।

शंकर सिंह वाघेला जन्मदिन के मौके पर करेंगे बड़ा सम्मेलन, कांग्रेस ने सम्मेलन में न जाने का जारी किया फरमान
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
गांधीनगर: गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता शंकर सिंह वाघेला आज अपने जन्मदिन के अवसर पर गांधीनगर में एक बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं। इस सम्मेलन में कई बड़े नेताओं को न्योता दिया गया है। इस सम्मेलन का नाम सम-संवेदना समारंभ है। इस सम्मेलन में कांग्रेस के सभी विधायकों के अलावा NCP के दो और JDU के एक विधायक को भी न्योता पहुंचा है।
वही गुजरात कांग्रेस ने कहा है कि वाघेला के सम्मेलन में कार्यकर्ता अगर भाग लेंगे तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। स्थानीय राजनीतिक हलकों में बापू के नाम से लोकप्रिय 78 वर्षीय वाघेला आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें पार्टी का प्रभारी न बनाने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व से नाराज हैं।
वाघेला ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, 'क्रॉस वोटिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं है। मैंने एनसीपी विधायक से भी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए कहा।' वाघेला ने कहा, प्रत्याशियों का चयन चुनाव से काफी पहले होना चाहिए। हाथ पांव बांध कर पानी में फेंक देने पर किसी से तैरने की उम्मीद नहीं की जा सकती। पार्टी में कुछ लोग मालिक बनने का प्रयास कर रहे हैं।
Special Coverage News
Next Story