Begin typing your search...
अपनी ही शादी में नाचते-नाचते दूल्हे की हुई मौत, देखें वीडियो

वडोदरा : जो दिन उसकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन होने वाले था, वह आखिरी दिन बन गया और अपनों के बीच बस उसकी यादें रह गई हैं। ऐसा ही एक मामला एक गिजऱत के बड़ोदरा में देखने को मिला। अपनी ही शादी में दूल्हे की नाचते-नाचते मौत हो गई। आणंद जिले के बोरसाड़ कस्बे में एक बेहद दुखद घटना घटी। यहां बारात लेकर जा रहे दुल्हे को बीच में ही दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई।
घटना मंगलवार रात की है जब 25 वर्षीय दुल्हा बरात लेकर अपने परिजनों के साथ 60 किमी दूर स्थित दुल्हन के घर जा रहा था। सभी परिजन और दोस्त नाच-गा रहे थे तभी दुल्हा सागर सोलंकी जिसे दोस्तों ने कंधे पर उठा रखा था, वह बेहोश हो गया।
सागर के पिता राजेश सोलंकी ने बताया कि उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आणंद के रानोली जिले का रहने वाला सागर एक निजी कंपनी में काम करता था।
Next Page पर देखें VIDEO
Next Story