
Archived
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल पर फैंकी चूड़ियाँ, और लगाये गम्भीर आरोप, देखें वीडियो
शिव कुमार मिश्र
19 Jun 2017 7:20 PM IST

x
गुजरात के वलसाड जिले में जिला परिषद के एक समारोह में आज (19 जून को) उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला पार्षद ने कथित तौर पर उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल पर चूड़ियां फेंकनी शुरू कर दी।
उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरोपी महिला ने चीख-चीखकर उप मुख्यमंत्री पर करप्शन के आरोप लगाने शुरू कर दिए और उन पर चूड़ियों फेंकी। इसके बाद वहां तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर चूड़ियां फेंकी हुई हैं।
जब पुलिसकर्मी आरोपी पार्षद को पकड़ कर ले जा रही होती हैं, उस वक्त भी आरोपी महिला पार्षद गुजराती में यह आरोप लगाती दिख रही हैं कि नितिन पटेल करप्ट है। उसने वलसाड में करप्शन की दुकान खोल रखी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि गुजरात सरकार में नितिन पटेल नंबर दो की हैसियत रखते हैं। पिछली आनंदीबेन पटेल की सरकार में भी उनकी हैसियत नंबर दो की थी। वो पटेल-पाटीदार समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं।
पिछले साल जब आनंदी बेन पटेल ने इस्तीफा दिया था, तब नितिन पटेल का नाम सीएम के संभावित चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन आखिरी घड़ी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खेल को पलटते हुए जैन समुदाय से आने वाले विजय रुपानी को सीएम बनाया था।
Next Story