Begin typing your search...

दयाशंकर सिंह को हाईकोर्ट से झटका, गिरफ्तारी पर रोक से किया इंकार

दयाशंकर सिंह को हाईकोर्ट से झटका, गिरफ्तारी पर रोक से किया इंकार
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने बीजेपी से निष्काषित दयाशंकर सिंह को झटका लगा है। दयाशंकर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए लखनऊ बेंच ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से मना कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त मुकर्रर की है।

मालूम हो कि दयाशंकर सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। 21 जुलाई को बसपा कार्यकर्त्ताओं ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बसपा ने पूरे मामले पर जवाब देने के लिए आगामी 25 अगस्त को आगरा और 28 अगस्त को आजमगढ में विशाल रैली करने का एलान किया है।

22 जुलाई को उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने इस पर आपत्ति दर्ज की और उनकी सास तेतरा देवी ने मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। बसपा के प्रदर्शन के दौरान सिंह के परिजनों के बारे में आपत्तिजनक नारे लगे। 23 जुलाई को भाजपा ने'बेटी के सम्मान में, भाजपा मैदान में'नारे के साथ राज्यव्यापी प्रदर्शन किया।
Special Coverage News
Next Story