
तेलंगाना
प्रो कबड्डी लीग: पटना और जयपुर के बीच खिताबी मुकाबला आज
Special Coverage News
31 July 2016 2:51 PM IST

x
हैदराबाद: आज प्रो कबड्डी लीग के होने वाले खिताबी मुकाबले में पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स आखिरी पंगा लेने के लिये कमर कस चुके हैं। गाची बावली स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। तीसरे स्थान के लिये पुणेरी पल्टन और तेलुगु टाइटंस की टीमें भिड़ेंगी।
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान जसप्रीत सिंह ने कहा ट्रॉफी उठाने के लिये हम पूरी तरह तैयार हैं। डिफेंस हमारा सबसे मजबूत पक्ष है और हम पटना के रेडर्स को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे। जयपुर ने कल सेमीफाइनल में अपने मजबूत डिफेंस की बदौलत तेलुगु टाइटंस को 34-24 से हराया था।
दूसरी ओर पटना के कप्तान धर्मराज मानते हैं कि फाइनल काफी मुश्किल होगा। पटना ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला पुणेरी पल्टन से बेहद कड़े संघर्ष में 37-33 से जीता था। तमिलनाडु के धर्मराज ने कहा दोनों ही टीमें डिफेंस और अटैक में काफी अच्छी हैं। हमारा भी डिफेंस मजबूत है लेकिन हमें लीग मैचों के परिणाम को ध्यान में रखते हुये खेलना होगा। हमने जयपुर से दोनों लीग मैच नजदीकी अंतर से हारे थे। इसलिये जरूरी है कि हम लीग मैच की गलतियों से फाइनल में बचें।
Next Story