Archived

डीएम ने दी ठेकेदारों को चेतावनी, कार्यों में कमी व अनियमितता पर भेजूंगा जेल

Special Coverage News
20 Jun 2016 1:26 PM IST
डीएम ने दी ठेकेदारों को चेतावनी, कार्यों में कमी व अनियमितता पर भेजूंगा जेल
x

वाराणसी

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद रविवार को नगर निगम सभागार में नगर निगम के पंजीकृत ठेकेदारो के साथ बैठक कर कराये जाने वाले निर्माण कार्यो को समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ कराये जाने हेतु ठीकेदारों को निर्देशित किया। उन्होने कार्यो के गुणवत्ता की रेण्डम जॉच मजिस्ट्रेटो एवं अभियंताओं के संयुक्त टीम से कराये जाने का निर्देश देते हुए कहॉ कि कार्यो में कमी एवं अनियमितता मिली, तो ठेकेदार को काली सूची में डालने के साथ ही आजीवन कारावास की आपराधिक धाराओं में मुकदमा कराकर जेल भेजने के अलावा वसूली भी हर हालत में सुनिश्चित कराया जायेगा।



उन्होने नगर निगम के जेई एवं एई को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यो के दौरान मौके पर मौजूद रहने का निर्देश देते हुए कहॉ कि निर्माण कार्य मात्र ठेकेदारो के भरोसे नही होगा। उन्होने ठेकेदारो की समस्याओं को भी प्राथमिकता दी तथा ठेकेदारो के भुगतान लम्बित न रहने की लेखाधिकारी को हिदायत देते हुए कहॉ कि बिल प्राप्त होने के तीन दिन के अन्दर प्रत्येक दशा में भुगतान कर दिया जाय। ठेकेदारो द्वारा कार्य पूर्ण कराये जाने के पश्चात् सहायक एवं अवर अभियंताओं द्वारा एमबी बनाये जाने में कतिपय विलम्ब होने की जानकारी पर आड़े हाथों लेते हुए जमकर फटकार लगाई।


इसी के साथ ही उन्होने टेण्डर की सार्वजनिक सूचना स्वीकृति के दो दिन के अन्दर जिले से बाहर के अथवा कम/अधिक प्रसार के कागजी अखबारो में न कराकर अधिक प्रसार वाले बड़े अखबारो में ही कराये जाने का निर्देश दिया। टेण्डर स्वीकृत होने के 24 घंटे के अन्दर अनुबंध हर हालत में तैयार कराये जाने पर उन्होने विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में अपर नगर आयुक्त राजेन्द्र सिंह सेंगर, मुख्य अभियंता नगर निगम सहित 66 ठीकेदार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Next Story