Begin typing your search...
ऑफिस में कंप्यूटर पर ताश खेलती हैं एडीजी: आईजी

यूपी: आईजी रूल्स एवं मैन्युअल अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी जावीद अहमद को पत्र लिखकर कहा है कि एडीजी रूल्स एवं मैन्युअल तनूजा श्रीवस्तव मात्र घंटे-दो घंटे ऑफिस आती हैं और ऑफिस में कंप्यूटर पर सॉलिटेयर नामक ताश का गेम खेलती हैं और कोई सरकारी काम नही करती हैं।
उन्होंने यह भी कहा है कि तनूजा श्रीवास्तव के पास कोई भी फाइल भेजे जाने पर वे उस पर कोई निर्णय नहीं करती हैं और उसे जस का तस वापस कर देती हैं।
इस पर तनूजा ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि चूँकि अमिताभ ने उनके कार्यों पर असंतुष्टि व्यक्त करते हुए उनके आचरण पर टिप्पणी की है, अतः जब तक डीजीपी द्वारा अमिताभ के पत्र पर उचित निर्णय नहीं ले लिए जाता है, वे रूल्स और मैनुअल के प्रशासनिक काम नहीं करेंगी।
Next Story