
Archived
आईजी रूल्स ने मथुरा काण्ड मे माना मंत्री शिवपाल यादव को दोषी, मचा हंगामा
Special Coverage News
5 Jun 2016 3:46 PM IST

x
आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपनी फेसबुक पर लिखा है की मेरे अनुमान से इस मथुरा काण्ड की घटना गलत पैसे को हासिल करने की हवस और अनैतिक राजनैतिक शह का ज्वलंत उदहारण है. मेरी समझ के अनुसार इस घटना के सबसे बड़े गुनाहगार मंत्री शिवपाल सिंह यादव हैं. जब तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी हम चेन से नहीं बैठेगें.
Next Story




