Archived

शोपियां में सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला

Special Coverage News
10 Aug 2016 7:11 PM IST
शोपियां में सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला
x

श्रीनगर (भाषा)


कश्मीर के शोपियां जिले के एक अल्पसंख्यक गांव की हिफाजत के लिए बनी एक सुरक्षा चौकी पर आज आतंकियों ने गोलीबारी की। पुलिस अधिकारी ने बताया, ''शोपियां जिले के जैनापोरा में आतंकियों ने कल रात करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी शुरू कर दी।'' हालांकि इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया इसके अलावा कल रात राजबाग में कुर्सू इलाके में एक अन्य घटना में पुलिस के सुरक्षा दस्ते का एक वाहन आग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।उन्होंने बताया कि यह वाहन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत के सुरक्षा दस्ते में तैनात था।

अधिकारी ने बताया कि वाहन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Next Story