Archived

PoK के पास सेना ने पकड़ा 12 वर्षीय संदिग्‍ध घुसपैठिया, जासूसी करने का आरोप

Kamlesh Kapar
6 May 2017 12:04 PM IST
PoK के पास सेना ने पकड़ा 12 वर्षीय संदिग्‍ध घुसपैठिया, जासूसी करने का आरोप
x
12-year-old suspected militant caught near PoK
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC के पास आर्मी ने शनिवार को एक 12 साल के बच्चे को अरेस्ट किया है। आर्मी को शक है कि इस बच्चे को पाक आर्मी ने भारत में घुसपैठ और आर्मी के पैट्रोलिंग के रास्तों का पता लगाने के लिए भेजा है।

घुसपैठिए की पहचान रिटायर बलूच रेजिमेंट सिपाही हुसैन मलिक के बेटे अशफाक अली चौहान के तौर पर हुई। वह POK में भींबर जिले के तहसील सामानी के डुंगर पेल गांव का निवासी है। इसे एलओसी के पास देखा गया और संदेह यह है कि इसे रास्‍ते के पड़ताल के लिए आतंकियों ने भेजा था और पैट्रोलिंग द्वारा चुनौती दिए जाने के तुरंत बाद लड़के ने सरेंडर कर दिया।

पाकिस्तान हमेशा से कश्मीर में भारतीय फौजों के ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन की बात कहता है। जिस इलाके से बच्चे को पकड़ा गया है, वो हाइली मिलिटराइज्ड जोन कहा जाता है। वहां लैंडमाइन्स हैं, गोलीबारी होती रहती है। ऐसे में, किसी बच्चे को उस इलाके में भेजना क्या ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन नहीं है?

बता दे, की 1 मई को पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर वॉयलेशन किया। इसके बाद पाक आर्मी ने सोमवार को LoC पार की। पुंछ में भारतीय इलाके में 250 मीटर अंदर तक घुसी पाक बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने आर्मी-बीएसएफ की पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इसके बाद हमले में शहीद 2 भारतीय जवानों के सिर काट लिए।
Next Story