Begin typing your search...

श्रीनगर: जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकियों के छुपे होने की खबर, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

त्राल में जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली है। सेना इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

श्रीनगर: जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकियों के छुपे होने की खबर, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
श्रीनगर: त्राल में जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली है। सेना इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। बता दें कि शनिवार को सुरक्षा बलों ने त्राल में शनिवार को तीन आतंकियों को मार गिराया था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा, आतंकवादी घाटी में अपनी गतिविधियों को फिर से तेज करने की कोशिश में जुटा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को अभियान के दौरान पथराव का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन उन्होंने इससे निपटने के लिये अधिकतम संयम का परिचय दिया।
अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग पथराव में जुटे थे और आतंकवादियों को भागने में मदद के लिये मुठभेड़ स्थल की तरफ जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों में से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Special Coverage News
Next Story