Archived

राजौरी में पुलिसकर्मी से छीनी AK 47, इलाके में हाई अलर्ट

Kamlesh Kapar
1 May 2017 6:43 AM GMT
राजौरी में पुलिसकर्मी से छीनी AK 47, इलाके में हाई अलर्ट
x
AK 47 snatch in Rajouri
जम्मू-कश्मीर : राजौरी में पुलिस कर्मियों से हथियार छीननें का ताजा मामला सामने आया है। पुलिसवाले से AK 47 छीनने की घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह पुलिसवाला निचली अदालत के जज की सुरक्षा में तैनात था।

यह रायफल सोमवार को पुलिस स्टेशन से ही चुराई गई। पुलिस ने बताया कि चोर की तलाश की जा रही है और इलाके में हाई अलर्ट है। घाटी में पिछले कुछ समय में सुरक्षाबल के जवानों से हथियार छीने जाने की कई घटनाएं समाने आ चुकी हैं। इलाके में बंदूक और इसे चुराने वाले की तलाश की जा रही है।

बता दे, कि इससे तीन दिन पहले 28 अप्रैल को अनंननाग में बैंक की सुरक्षा में तैनात CRPF जवानों से हथियार छीनने की कोशिश हुई थी। इस दौरान एक जवान घायल भी हो गया था। यह हमला दो आतंकियों ने किया था।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक की अनंतनाग स्थित ब्रांच में दो हथियारबंद आतंकी दाखिल हुए थे। उन्होंने पहले सीआरपीएफ जवानों पर फायरिंग की और फिर उनकी बंदूक छीनने की कोशिश की थी। एक आतंकी धर लिया गया वहीं दूसरा भागने में कामयाब रहा था।
Next Story