Begin typing your search...

कश्मीर मसले पर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक, लोकसभा में प्रस्ताव पारित

कश्मीर मसले पर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक, लोकसभा में प्रस्ताव पारित
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कश्मीर मसले पर सर्वदलीय बैठक की। लोकसभा में कश्मीर में जारी कर्फ्यू, हिंसा और मौत पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। लोकसभा में सर्वसम्मित से ये विचार व्यक्त किया गया कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है।

इस संबंध में आज संसद में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों की बैठक भी हो रही है। बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, मुलायम सिंह यादव, वाईएस चौधरी आदि नेता बैठक में मौजूद रहे।

हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद वहां पिछले 35 दिनों से हिंसा और तनाव जारी है। कश्मीर पुलिस के अनुसार कई दिनों से जारी तनाव में सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक मुठभेड़ की 1100 घटनाएं हुई हैं। करीब 60 लोगों की मौत हुई है और 3000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 400 युवाआंखों में छर्रे या पैलेट लगने से घायल हुए हैं।

पिछले एक महीने के दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा हुई है। बुधवार को छह घंटे की बहस के दौरान 29 सदस्यों ने कश्मीर के बारे में सुझाव दिए। इसी सत्र में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की जानकारी दी।
Special Coverage News
Next Story