Begin typing your search...
श्रीनगर: अमरनाथ आतंकी हमला में घायल महिला श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत, मृतकों की संख्या 8 हुई
कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले में घायल हुई एक महिला श्रद्धालु की आज सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

श्रीनगर : कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले में घायल हुई एक महिला श्रद्धालु की आज सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय ललिता ने यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इसके साथ ही 10 जुलाई को हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। बता दें कि बीते मंगलवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, इसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 19 घायल हुए थे। वर्ष 2001 के बाद से यह इस वार्षिक तीर्थयात्रा पर सबसे भयानक हमला है।
Next Story