Begin typing your search...
श्रीनगर: PAK ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, सेना ने मार गिराया 4 PAK सैनिक, एक भारतीय जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर मे बालाकोट और राजौरी के मंजाकोट में पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर तोड़ने के बाद भारतीय कार्रवाई में 4 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर मे बालाकोट और राजौरी के मंजाकोट में पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर तोड़ने के बाद भारतीय कार्रवाई में 4 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। वही इस सीजफायर में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और 8 साल की लड़की साजदा कौसर ने भी अपनी जान गंवा दी। गोलीबारी के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने भारतीय सेना के साथ DGMO लेवल की वार्ता की अपील की।
वहीं भारत की ओर से साफ तौर पर कहा गया कि सीज़फायर उल्लंघन पाकिस्तान की ओर से किया गया था, भारत ने सिर्फ उसका जवाब दिया। भारतीय सेना हमेशा ही शांति की अपील करती है। बता दे कि पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ समय से लगातार सीमा पर सीजफायर उल्लंघन कर रही है। सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना फायरिंग की आड़ में आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में है।
बता दें कि पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में फायरिंग की थी। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में लांस नायक मोहम्मद नसीर शहीद हो गए थे। बता दें कि रविवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुहम्मद नवाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि नीलम घाटी में पाकिस्तान की सेना की जीप पर भारत की गोलीबारी ने 4 सैनिक कर्मियों को डूबने और हत्या कर दी थी।
Next Story