Begin typing your search...
श्रीनगर: सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों में झड़प, थाने में तोड़फोड़, 7 पुलिसकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में सेना के जवानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में सेना के जवानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सेना के जवानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस झड़प में पुलिस चौकी में रखे रिकार्ड भी नष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि घटना तब हुई जब सेना के जवान अमरनाथ यात्रा के बालटाल आधार शिविर से सादे कपड़ों में निजी वाहन में लौट रहे थे तो सोनमर्ग जांच चौकी पर पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोका। लेकिन वाहन नहीं रुका और गांदेरबल की ओर आगे बढ़ने लगा।
Six policemen were injured in a scuffle with Army personnel in J&K's Ganderbal after argument at a checkpoint
— ANI (@ANI_news) July 22, 2017
उन्होंने बताया कि वाहक के नहीं रुकने पर सोनमर्ग पुलिस ने गुंड चांज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी को पूरे मामले की जानकारी दी और वाहन को आगे रोकने के लिए कहा। जवानों का वाहन गुंड पहुंचा तो चेक प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे रोका और वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया क्योंकि यात्रा वाहनों के निकलने का वक्त बीत चुका था।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद जवानों ने 24 राष्ट्रीय रायफल्स की यूनिट से अपने सहयोगियों को बुला लिया जो कि वहां पहुंच गए और उन्होंने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की।उन्होंने बताया कि इसके बाद जवान पुलिस थाने में घुस गए, तोड़फोड़ की, वहां रखे रिकॉर्ड को क्षतिग्रस्त किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मार पीट की। घटना में सहायक उपनिरीक्षक सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस घटना की जांच के लिए मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए हैं।
Next Story