
मुस्लिमों के खिलाफ नफरत भड़काना और साजिश रचना बंद करो- फारुख अब्दुला

नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि कुपवाड़ा हमले में सैनिकों की शहादत को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है, लेकिन सुकमा हमले के शहीदों के लिए कोई बात नहीं हो रही. यह दोहरी राजनीती देश को बरबादी की कगार पर ले जारही है. अगर सहादत का जितना हक़ कुपवाड़ा में हुए शहीद सैनिको को मिल रहा है उतना ही हक़ सुकुमा में शहीद हुए सैनिकों को मिलना चाहिए.
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ नफरत भड़कानें की साजिश की जा रही है. मुस्लिम इस देश के वाशिंदें है और वाशिंदों के खिलाफ साजिश रचना खतरनाक होता है. इस देश पर जितना हक हिन्दू समाज का ही उतना ही हक़ मुस्लिम समाज का है.
आपको बता दें कि फारुख अब्दुल्ला बयान बाजी के नाम से खासे चर्चित रहने वाले स्ख्शों में से है. अभी श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये है. पिछले लोकसभा में इसी सीट पर चुनाव हार गये थे.